यह स्मार्टफोन गोल्ड, रोज़ गोल्ड, रेड, ब्लू और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है.
Huawei ने अपने सब-ब्रांड Honor का बजट फोन Honor V9 Play चीन में लॉन्च किया है. इसका 3GB रैम वाला वेरिएंट Yuan 999 (लगभग Rs 9840.78) की कीमत में आता है और 4GB रैम वाला वेरिएंट Yuan 1199 (लगभग Rs 11811.37) की कीमत में आता है. यह स्मार्टफोन 12 सितम्बर से चीन के बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. Honor V9 Play गोल्ड, रोज़ गोल्ड, रेड, ब्लू और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है. आज Flipkart पर मिल रहे हैं काफी अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स
इस फोन को मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इसमें 5.2 इंच की HD डिस्प्ले है और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आती है और 1280 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750 प्रोसेसर और माली T860 GPU से लैस है.
Honor V9 Play स्मार्टफोन 3GB और 4GB रैम स्टोरेज के विकल्पों में आता है और 32GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के मामले में, Honor V9 Play स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के मौजूद है जो PDAF, 1.12 माइक्रोन पिक्सल साइज़, 5P लेंस, अपर्चर f/2.0 और LED फ़्लैश के साथ आता है, वहीं इसके फ्रंट पर f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद है.
यह स्मार्टफोन कंपनी के EMUI 5.1 पर आधारित एंड्राइड नूगा पर चलता है और 3000mAh की बैटरी के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 4.1, GPS, GLONASS, डुअल-सिम और माइक्रो USB पोर्ट सपोर्ट करता है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 147.9 x 73.2 x 76.5 mm और वजन 145 ग्राम है.