इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
हुवावे ने अपनी हॉनर ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफ़ोन पेश किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन का नाम हॉनर V9 है और फ़िलहाल इसे चीन में पेश किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने हॉनर 8 लाइट स्मार्टफ़ोन को भी पेश किया है. चीन में इन दोनों फोंस को प्री-बुक किया जा सकता है.
हॉनर V9 स्मार्टफ़ोन दो स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है. इसके 64GB वेरियंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग Rs. 30,000) है, वहीँ इसके 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है. वहीँ अगर बात करें हॉनर 8 लाइट स्मार्टफ़ोन की तो इसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग Rs. 25,000) है.
हॉनर V9 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.7-इंच की QHD LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि, इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल-कैमरा मौजूद है. इसके रियर कैमरे में लेज़र ऑटोफोकस, LED फ़्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स दिए गया हैं. साथ ही इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें किरिन 960 प्रोसेसर के साथ 6GB की रैम भी दी गई है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा पर आधारित है. यह हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट से लैस है. साथ ही इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है.