नई लीक इमेज में एक बार फिर ड्यूल कैमरे के साथ नज़र आया हॉनर V8

Updated on 09-May-2016
HIGHLIGHTS

अगर इस फ़ोन में पीछे की तरफ दिए गए दोनों कैमरों के बारे में बात करें तो हॉनर V8 12 मेगापिक्सल के कैमरों से लैस है. हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

पिछले महीने ही हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन को TENAA पर देखा गया था. TENAA पर इस फ़ोन की कई तस्वीरें भी सामने आई थी. इन तस्वीरों में इस स्मार्टफ़ोन में पिछले की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप देखा गया था. यह दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है और इनसे 360 डिग्री वीडियो लिए जा सकते हैं. वहीँ, अगर इस फ़ोन में पीछे की तरफ दिए गए दोनों कैमरों के बारे में बात करें तो हॉनर V8 12 मेगापिक्सल के कैमरों से लैस है. हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है, जिससे बड़ी ही आसानी के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल्स की जा सकती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन में मौजूद फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल है. इस फ़ोन में कम्पनी का खुद का किरिन 950 (या 955) चिपसेट भी मौजूद होगा. यह डिवाइस 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 64GB तक का माइक्रो-SD कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ोन में 3400mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा. उम्मीद है कि 10 मई को कंपनी हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश करे.

इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन 3 सीरीज 30 मई को हो सकती है पेश

इसे भी देखें: अब जल्द ही आप अपने डेस्कटॉप के द्वारा भी चला पाएंगे व्हाट्सऐप

सोर्स

Connect On :