हॉनर V8 मैक्स अगस्त में होगा लॉन्च?
उम्मीद है कि, इस फ़ोन के दो वर्जन पेश किए जाएंगे, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा.
खबर मिली है कि, हॉनर V8 मैक्स स्मार्टफ़ोन अगस्त महीने में लॉन्च हो सकता है. उम्मीद है कि, कंपनी इसे 1 अगस्त को पेश कर सकती है. अब हॉनर V8 मैक्स की कीमत भी सामने आए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले V8 मैक्स की कीमत 1999 Yuan ($300) होगी, वहीँ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2299 Yuan ($345) होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
वैसे बता दें कि, अभी कुछ समय पहले हॉनर V8 मैक्स स्मार्टफ़ोन को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर भी लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी बताया गया था. इस स्मार्टफ़ोन में 6.6-इंच की 2K डिस्प्ले मौजूद होगी. साथ ही यह किरिन 950 चिपसेट से लैस होगा. यह चिपसेट 2.3GHz की स्पीड के साथ आएगा. उम्मीद है कि, इस फ़ोन के दो वर्जन पेश किए जाएंगे, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. इसके साथ ही यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस होगा. इसमें 4400mAh की बैटरी मौजूद होगी. यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित होगा.
इसे भी देखें: आईफ़ोन 7, 7 प्लस, 7 प्रो की कीमत आई सामने
इसे भी देखें: शाओमी का ये छोटा सा डिवाइस दिलाएगा मच्छरों से मुक्ति