Honor V10 पार्टी मोड फीचर से हुआ अपडेट

Updated on 29-Jan-2018
HIGHLIGHTS

ये अपडेट पार्टी मोड फीचर के अलावा, नई ऑप्टिमाइजेशन फीचर भी एड करता है.

Honor V10  ने एक नया अपडेट प्राप्त करना शुरू कर दिया है, जो कुछ बदलाव लाता है. इनमें से पार्टी मोड फीचर एक मुख्य बदलाव है. ये पार्टी मोड फीचर के ही नाम के ऐप के जरिये ही उपलब्ध है, जो आपको पार्टियों में एक ही साथ एक गाना बजाने की सुविधा देती है. फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध टॉप सेलिंग स्मार्टफोंस

ये फीचर आपको NFC का इस्तेमाल कर कई Honor V10 फोंस को कनेक्ट कर एक ही साथ एक गाना बजाने की अनुमति देती है. कंपनी का कहना है कि मल्टी चैनल साउंड इफेक्ट से बेहतरीन ऑडियो अनुभव मिलता है और छोटी पार्टियों में काफी उपयोगी हो सकता है. 

इसके अलावा, गेम सूट के लिये एक नई ऑप्टिमाइजेशन फीचर भी एड करता है. ये अपडेट एक थर्ड-पार्टी ऐप है, जो आपको गेम सूट ऐप मेन्यू में मिलेगा. ये एक पेड सर्विस है, जो Honor V10  यूजर्स के लिये ऑफर्स के साथ उपलब्ध है. साथ ही, नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन सुविधा स्क्रीन शॉट या वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान स्क्रीन की संवेदनशीलता से संबंधित ऑप्टिमाइजेशन को भी शामिल करता है 

सोर्स

Connect On :