6GB रैम के साथ इस दिन लॉन्च हो सकता है ये स्मार्टफ़ोन

Updated on 24-Nov-2017
HIGHLIGHTS

Honor V10 एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसमें Kirin 970 चिपसेट और Mate 10 सीरीज़ की तरह पतले बेज़ल डिजाइन होने की उम्मीद है.

Huawei, वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड अगले हफ्ते अपने Honor ब्रांड के तहत एक और बेजल-लेस स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Huawei का उप-ब्रांड Honor 28 नवंबर को चीन में एक कार्यक्रम के दौरान V10  फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस लांच के बाद लंदन में एक और लॉन्च कार्यक्रम होगा, जहां यूरोपीय बाजार के लिए इस स्मार्टफोन की घोषणा की जाएगी.

हालांकि, इससे पहले Honor V10 के बारे में कई खबरें लीक हो चुकी है और यहां तक कि चीनी दूरसंचार प्राधिकरण की लिस्ट, TENAA पर भी दिखाई दिया जा चुका है, जहां इसके कुछ मुख्य फीचर और डिजाइन के बारे में खुलासा किया गया था. अब ये स्मार्टफोन Weibo पर दिखाई दिया है.

इस फोन के बारे में पहले भी हमने जो कुछ सुना है, वो लीक इमेज से मैच करता है. ये स्मार्टफोन 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ स्क्रीन के साथ पहला फ्लैगशिप डिवाइस होगा.  Honor ने पहले ही पतले बेज़ल के साथ Honor 9i और Honor 7x स्मार्टफोन को लॉन्च किया है.

फीचर की बात करें तो Honor V10 में 5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले होगा. डिस्प्ले के साथ 2160 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ के होने की संभावना  है. डिवाइस में AI टास्क संभालने के लिये Kirin 970 चिपसेट होगा, जिसमें डेडिकेटेड न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है.

यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB या 128GB के  इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इस फोन में 16MP+20MP के रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. ज्यादातर फ्लैगशिप फोंस की तरह इस फोन में भी पोर्ट्रेट मोड और सपोर्ट 2x डिजिटल ज़ूम होगा. फ्रंट कैमरा 13MP का हो सकता है और ये 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा.

Honor V10 एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर आधारित EMUI पर चलेगा, लेकिन लिस्टिंग की मानें तो ये ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ आएगा. Honor V10 की कीमत करीब 30000 रुपये हो सकती है और ये भारत में Honor 8 Pro का रिप्लेसमेंट हो सकता है. 

Connect On :