चीनी स्मार्टफोन मेकर Honor ने IFA 2023 के दौरान अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Honor V Purse को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक यूनिक आउटवर्ड फोल्डिंग डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है जो फोल्ड होने पर 9mm से भी कम होती है। यह डिजाइन लेटेस्ट फोल्डेबल फोन को Honor Magic V2 स्मार्टफोन से 10.1% से पतला बनाता है।
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, Honor V Purse फोल्डेबल फोन को एक फैशन स्टेटमेंट में बदल देता है। इस स्मार्टफोन में एक ऑलवेज़-ऑन-डिस्प्ले भी दी गई है जो एक हैंडबैग लुक की नकल करती है। इस फोन में चेन, पंख और लटकनें भी दी गई हैं जो फोन के साथ हिलते-डुलते हैं। यूजर्स इसके स्टैप्स को बदल भी सकते हैं और एक रेगुलर पर्स या हैंडबैग की तरह इसे पहन सकते हैं।
Honor V Purse स्मार्टफोन Camellia Gold, Glacier Blue और Elegant Black कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस 256GB और 512GB के दो स्टोरेज ऑप्शंस में आएगा जिनकी कीमत क्रमश: 5999 Yuan (लगभग 70,000 रुपए) और 6599 Yuan (लगभग 75,000 रुपए) रखी जाएगी। यह स्मार्टफोन Honor China के ऑनलाइन स्टोर पर लिमिटेड प्री-सेल के लिए पहले ही उपलब्ध है। कंपनी चीन में इस फोन की शिपिंग 10 अक्टूबर से शुरू कर सकती है।
Honor V Purse में 7.71-इंच की फोल्डेबल OLED डिस्प्ले दी गई है जो 2160Hz हाई-फ्रीक्वेन्सी PWM डिमिंग को सपोर्ट करती है। फोल्ड करने पर इस स्क्रीन का साइज़ घटकर 6.45-इंच हो जाता है। स्मार्टफोन का चीनी वेरिएंट 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और DCI-P3 वाइड कलर गैमट को सपोर्ट करता है।
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G 6nm चिपसेटी से लैस है जिसे 16GB रैम और Adreno 642L GPU का सपोर्ट दिया गया है। Honor V Purse 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है और यूजर्स NM कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को 256GB तक और भी बढ़ा सकते हैं। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MagicOS 7.2 पर चलता है।
यह भी पढ़ें: Jio AirFiber VS Airtel Xstream Fiber: प्लान्स, स्पीड और प्राइस के बीच देखें सबसे बड़े अंतर, देखें
फोटोग्राफी के लिए Honor V Purse में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 50MP मेन सेंसर और 12MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इस हैंडसेट में सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए डिस्प्ले नॉच के अंदर 8MP फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है।
इसके अलावा Honor के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल स्पीकर सेटअप भी शामिल है। यह फोन 4500mAh बैटरी यूनिट के साथ आता है जो 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करता है।