8GB रैम और डुअल रियर कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा Honor V10

8GB रैम और  डुअल रियर कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च होगा Honor V10
HIGHLIGHTS

Honor के CEO ने पुष्टि है कि V10 स्मार्टफोन भी Mate 10 सीरीज़ की तरह Huawei EMUI 8.0 इस्तेमाल करेगा जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित होगा.

Honor के Weibo अकाउंट द्वारा आए एक ऑफिशियल टीज़र के अनुसार, Huawei का सब-ब्रैंड Honor 28 नवम्बर को चीन में अपना फ्लैगशिप डिवाइस V10 लॉन्च करेगा. 

Honor V10 स्मार्टफोन Huawei Mate 10 Pro का सस्ता वर्जन हो सकता है. इस डिवाइस में 6 इंच की 18:9 स्क्रीन मौजूद होगी और यह डिवाइस किरिन 970 चिपसेट, 6GB या 8GB रैम और 16MP+20MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा.

Honor के CEO ने पुष्टि है कि V10 स्मार्टफोन भी Mate 10 सीरीज़ की तरह Huawei EMUI 8.0 इस्तेमाल करेगा जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित होगा. Honor के इस फ्लैगशिप डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

चीन के बाद Honor V10 को यूरोपीय बाज़ार के लिए लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, यह इवेंट 5 दिसम्बर को रखा जाएगा. 

Honor V10 स्मार्टफोन की कीमत लगभग 3,000 CNY (€383) हो सकती है. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo