Honor आज दुनियाभर में अपने नए स्मार्टफोन Honor 10 को दुनियाभर में लॉन्च करने वाला है, इस डिवाइस को पिछले महीने चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अपने लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आई है कि इस डिवाइस को भारत में फ्लिप्कार्ट के माध्यम से सेल किया जाना है। इस डिवाइस की सेल 16 मई आधीरात से शुरू हो जायेगी।
अगर हम Honor 10 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह कंपनी की ओर से एक मिड-रेंज डिवाइस होने वाला है। हालाँकि इसके बाद भी इसमें आपको कुछ बढ़िया फीचरर्स मिलने वाले हैं, लेकिन इसकी कीमत Huawei P20 से काफी कम होने वाली है। इस डिवाइस की सीधी टक्कर OnePlus के नए फ्लैगशिप किलर डिवाइस यानी OnePlus 6 से होने वाली है। इस डिवाइस को कल लन्दन में होने वाले एक इवेंट के दौरान दुनियाभर में और 17 मई को भारत में लॉन्च किया जाना है।
Honor 10 स्मार्टफोन आज old Billings gate पर एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना है। इसके लॉन्च को आप आप 2:00PM BST पर देखा जा सकता है, यानी आप इसे भारत में लगभग 6:15PM पर देख सकते हैं। इस इवेंट को कंपनी के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करने वाला है।
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 5.84-इंच की FHD+ LCD 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें नौच डिजाईन भी आपको मिल रहा है। फोन को 6GB की रैम के साथ EMUI 8.1 पर आधारित एंड्राइड Oreo के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में एक 3,400mAh क्षमता की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
फोन में एक 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 16-मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। साथ ही फोन में एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। अगर स्मार्टफोन की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता दें कि इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 2,599 है, जो लगभग Rs 27,200 के आसपास होती है। साथ ही अगर इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की अगर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे आप CNY 2,999 में ले सकते हैं।
यह लगभग Rs 31,400 के आसपास की कीमत है। फोन के यह स्पेक्स इसके चीन में लॉन्च हुए वर्जन के हैं, हालाँकि आज देखना होगा कि आखिर इसके ग्लोबल लॉन्च के दौरान इसके स्पेक्स में कुछ बदलाव किये जाते हैं या नहीं, साथ ही क्या इसके भारतीय वैरिएंट में भी किसी तरह के बदलाव होने वाले हैं. यह आज इसके लॉन्च के बाद ही पता चलने वाला है।