चीन : ऑनर ने 2017 में 5.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचे
By
IANS |
Updated on 31-Jan-2018
HIGHLIGHTS
ऑनर ने स्मॉर्टफोन की बिक्री के मामले में शाओमी को भी पीछे छोड़ दिया है.
चीन में स्मॉर्टफोन की ऑनलाइन खरीद के मामले में 2017 में हुवावे की ऑनर ब्रांड का दबदबा बना रहा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर ने साल 2017 में 5.5 करोड़ स्मार्टफोन ऑनलाइन बेचा और 12 अरब डॉलर की कमाई की. ये रिपोर्ट मार्केट रिसर्च फर्म सिनो-मार्केट रिसर्च की है.
इस रिपोर्ट की मानें तो ऑनर ने स्मॉर्टफोन की बिक्री के मामले में शाओमी को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि शाओमी ने स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में 2.4 अरब डॉलर की कमाई की है. फ्लिपकार्ट इन हेडफोंस पर दे रहा है डिस्काउंट
ऑनर ने ग्राहकों को लुभाने के लिये अल्ग-अलग बजट के फोंस लॉन्च किये और मार्केट में लोकप्रियता हासिल की. ऑनर के कई स्मार्टफोंस को उपभोक्ताओं ने खास पसंद भी किया है.