इस स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और भारत में यह डिवाइस अमेज़न एक्सक्लूसिव रहेगा।
Honor Play with Kirin 970, GPU Turbo launching in India on August 6: अगले महीने 6 तारीख को Honor Play स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाना है। अमेज़न इंडिया ने वेबसाइट पर डिवाइस को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है, यूज़र्स को एक नोटिफाई मी का बटन दिखाई दे रहा है जो डिवाइस को खरीदने में रूचि रखते हैं वो उस बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Honor Play एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है और यह पहला स्मार्टफोन है जो हुवावे की GPU टर्बो तकनीक के साथ आता है जो परफॉरमेंस और ग्राफिक प्रोसेसिंग एफिशिएंसी को बढ़ाती है। GPU टर्बो तकनीक को Honor और Huawei के नए लॉन्च हुए डिवाइसेज के लिए जारी किया जा सकता है जिसमें Honor 9N भी शामिल है।
स्पेक्स की बात करें तो Honor Play में 6.3 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत होगा। यह फोन हुवावे के किरिन 970 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और यह डेडिकेटेड न्यूरल-नेटवर्क प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आएगा जो AI फीचर्स को पॉवर देगा। फोन को दो वेरिएन्ट्स 4GB और 6GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। दोनों वेरिएन्ट्स में 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है लेकिन ऐसा हो सकता है कि कंपनी भारत में डिवाइस का 6GB/128GB वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। अमेज़न टीज़र में भी डिवाइस का 4GB वेरिएंट नहीं दिखाया गया है।
Honor Play के बैक पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो 16 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स से लैस है और डुअल AF और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो AI पोर्ट्रेट फीचर और 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग सपोर्ट के साथ आता है।
फोन में 3,750mAh की बैटरी दी गई है। Honor Play एंड्राइड ओरियो 8.1 पर आधारित EMUI 8.2 पर काम करेगा। अमेज़न के टीज़र के अनुसार, डिवाइस को भारत में औरोरा ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा।