Honor Play स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, इस डिवाइस को जैसा कि कहा जा रहा था अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल किये जाएगा, ऐसा ही सामने भी आ गया है। आज दोपहर 4PM पर इस डिवाइस को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
हम सभी जानते हैं कि Honor Play स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, इस डिवाइस के लॉन्च को लेकर सामने आ रहा है कि इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से 11:45AM पर शुरू कर दी जाने वाली है, इसका मतलब है कि आप इस डिवाइस को लॉन्च होते भी देख सकते हैं, जहां इसकी कीमत के बारे में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है, वहां इसकी सेल को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है।
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि इस डिवाइस को आज दोपहर 4PM पर अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाने वाला है।
अभी तक ऐसा कहा जा रहा था, हालाँकि अब सामने आ चुका है कि Honor Play स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया के माध्यम से बेचा जाने वाला है। हालाँकि अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चीन में इए डिवाइस को RMB 1,999 यानी लगभग Rs 21,300 में 4GB मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है, और अगर 6GB मॉडल की बात करें तो तो इसे चीन में RMB 2,399 यानी लगभग Rs 24,300 में लॉन्च किया गया था, तो इसे भारत में भी इसी कीमत में लॉन्च किये जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
स्पेक्स की बात करें तो Honor Play में 6.3 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत होगा। यह फोन हुवावे के किरिन 970 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और यह डेडिकेटेड न्यूरल-नेटवर्क प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) के साथ आएगा जो AI फीचर्स को पॉवर देगा। फोन को दो वेरिएन्ट्स 4GB और 6GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। दोनों वेरिएन्ट्स में 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है लेकिन ऐसा हो सकता है कि कंपनी भारत में डिवाइस का 6GB/128GB वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।