Honor Play को दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है और इसकी सेल 6 अगस्त से अमेज़न इंडिया पर शाम 4 बजे शुरू होगी।
Honor ने आज भारत में अपना Honor Play स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया है, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रूपये है और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएन्ट की कीमत 23,999 रूपये रखी गई है। इस फोन को जून महीने में चीन में लॉन्च किया गया है और यह डिवाइस खासतौर से गेमिंग पर केन्द्रित किया गया है। Honor Play की सेल 6 अगस्त से अमेज़न इंडिया पर शाम 4 बजे शुरू होगी।
Honor Play स्मार्टफोन HiSilicon किरिन 970 SoC द्वारा संचालित है और दो वेरिएन्ट्स में पेश किया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है, स्मार्टफोन में एक हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट दिया गया है और फोन डुअल- VoLTE सपोर्ट करता है।
Honor Play में 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। डिवाइस की डिस्प्ले में नोट मौजूद हैं जहाँ, फ्रंट कैमरा, इयरपीस और सेंसर्स को जगह दी गई है।
फोन के रियर पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आपको फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट लॉक मिल रहा है।