ये स्मार्टफोन डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है.
मॉडल नंबर LND-TL30 के साथ एक नया ऑनर स्मार्टफोन चीन की TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर दिखाई दिया है. यह स्मार्टफोन Honor 7C हो सकता है. वर्तमान में, चीनी नियामक वेबसाइट पर केवल फोन की तस्वीरें हैं. उम्मीद है जल्द ही स्मार्टफोन के पूरे स्पेसिफिकेशन की जानकारी TENAA पर उपलब्ध होगा.
फिल्पकार्ट इन पावर बैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट फिल्पकार्ट इन पावर बैंक्स पर दे रहा है डिस्काउंट
फोन की तस्वीरों से इसके डिजाइन और लुक का पता चलता है. कथित तौर पर Honor 7C स्मार्टफोन फुल स्क्रीन डिजाइन सै लैस है, इसमें 18:9. एस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले हो सकता है. ऐसा लगता है कि ये स्मार्टफोन डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है. वहीं फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस के बैक साइड में मौजूद हो सकता है.
Honor 5X और Honor 6X जैसे मिड रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के बाद ऑनर ने Honor 5C और Honor 6C जैसे स्मार्टफोन को एंट्री लेवल वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया. इसलिये ये अनुमान लगाया गया कि LND-AL30 फोन Honor 7C हो सकता है. ऑनर के हाल के फोंस की तरह ही यह डिवाइस भी EMUI 8.0 आधारित एंड्रॉयड ओरियो के साथ आ सकता है.