अगर Honor के इनवाइट को देखा जाए तो हो सकता है कि Note 10 को 30 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च किया जाए।
Honor Note 10 will launch on July 31th in China: Huawei के सब-ब्रांड Honor ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि 31 जुलाई को चीन में Honor Note 10 स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च एवेनेट बीजिंग में आयोजित किया जाएगा। यह डिवाइस पिह्क्ले कुछ हफ़्तों से ख़बरों में बना हुआ है और डिवाइस के हाई-रेज़ोल्यूशन रेंडर्स को कल रात ऑनलाइन देखा गया है।
अगर पिछली जानकारी को देखा जाए तो Honor Note 10 में 6.9 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले शामिल की जाएगी जिसे सैमसंग द्वारा बनाया जाएगा और यह एक QHD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 होगा। यह डिवाइस HiSilicon किरिन 970 ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज मौजूद होगा। हालांकि ऐसा हो सकता है कि डिवाइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 पर काम करेगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Honor Note 10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो 16MP और 24MP के सेंसर्स से लैस होगा। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो AI-पॉवर्ड ब्यूटी मॉड और फेस अनलॉक फीचर के साथ आएगा। डिवाइस डुअल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 4.2 LE, GPS/A-GPS, GLONASS, BeiDou, NFC और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस में 6000mAh की बड़ी बैटरी आने की संभावना है जो सुपर चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।
अगर Honor के इनवाइट को देखा जाए तो हो सकता है कि डिवाइस को 30 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च किया जाए। IFA एक्जीबिशन के दौरान कंपनी उन देशों के नाम की घोषणा कर सकती है जहां Honor Note 10 को पेश किया जाएगा। हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी कोई नया ही स्मार्टफोन लॉन्च करे।