Honor Note 10 स्मार्टफोन को 31 July को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाना तय हो चुका है।
Honor Note 10 स्मार्टफोन अपने लॉन्च से बस एक ही दिन दूर है, इस डिवाइस को 31 July को लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि इसके लॉन्च से पहले ही एक पोस्टर वेइबो पर लीक हुआ है, जो इस डिवाइस में होने वाली बैटरी की पुष्टि कर रहा है, ऐसा सामने आ रहा है कि इस डिवाइस में एक 5,000mAh क्षमता की बैटरी होने वाली है। इसके अलावा इस पोस्टर पर ‘COOL’ शब्द का भी प्रयोग किया गया है, इसका मतलब है कि इसमें एक हीट को कम करने वाला फीचर भी होने वाला है।
इस डिवाइस को चीन में 31 July यानी कल ही लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता दें कि या आपको इस बारे में पता ही होगा कि कंपनी की ओर से अपने Note 8 डिवाइस के बाद लगभग दो साल बाद कोई डिवाइस इए सीरीज में लॉन्च किया जा रहा है, इसके अलावा कंपनी ने अपने Note 9 को स्किप कर दिया है, और वह सीधे ही Honor Note 10 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। Note 8 को कंपनी की ओर से 2016 में लॉन्च किया गया था।
अगर पिछली जानकारी को देखा जाए तो Honor Note 10 में 6.9 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले शामिल की जाएगी जिसे सैमसंग द्वारा बनाया जाएगा और यह एक QHD+ रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 होगा। यह डिवाइस HiSilicon किरिन 970 ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा।
डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज मौजूद होगा। हालांकि ऐसा हो सकता है कि डिवाइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 पर काम करेगा।