Honor Note 10 to launch in IFA 2018 on 30 August Media Invites Out: Huawei ने अपने Honor Note सीरीज में पिछले लगभग दो साल से कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अब सामने आ रहा है कि कंपनी इस सीरीज में अपने नए स्मार्टफोन Honor Note 10 को लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस के बारे में वैसे तो इंटरनेट पर काफी खबरें सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब एक नई खबर इस डिवाइस को लेकर यह सामने आ रही है कि इसे IFA 2018 में 30 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने IFA 2018 में होने वाले अपने एक इवेंट को लेकर मीडिया को न्योता देना शुरू कर दिया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस डिवाइस को किरिन 970 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और AI क्षमताओं के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
आपको याद होगा कि कंपनी ने 2016 में अपने Honor Note 8 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, हालाँकि इसके बाद कंपनी ने दो साल तक कोई भी डिवाइस इस सीरीज में लॉन्च नहीं किया है, और अपने Note 9 स्मार्टफोन को इस सीरीज में लॉन्च न करते हुए कंपनी सीधे ही अपने Honor Note 10 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हालाँकि यह पहली बार नहीं है जो इस डिवाइस को लेकर सामने आया हो, इसके पहले भी इस डिवाइस को लेकर काफी कुछ सामने आ चुका है। अभी तक सामने आये लीक आदि से पता चलता है कि यह काफी स्लिम होने वाला है, इसके अलावा इसकी स्क्रीन के आसपास के बेजल्स भी काफी नैरो होने वाले हैं। इन बहुत ही थिन बेजल्स के ब्रेम इस आगामी स्मार्टफोन में आपको एक 6.9-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है। हालाँकि अगर हम स्विच की बात करें तो यह 6.2-इंच की एक LCD डिस्प्ले के साथ नजर आया है। हालाँकि ऐसा कहा जा सकता है कि Honor Note 10 एक बढ़िया दिखने वाला डिवाइस होने वाला है, जो आपको काफी आकर्षित करने वाला है।
गौरतलब हो कि इस डिवाइस को लेकर पहले भी ऐसी ही जानकारी सामने आ चुकी है। Weibo पर आधिकारिक honor.cn वेबसाइट के कुछ स्क्रीनशॉट्स देखे गए हैं। लीक्ड स्क्रीनशॉट्स से डिवाइस के डिज़ाइन और स्पेक्स के बारे में काफी जानकारी पता चली है।
नई तस्वीर से पता चलता है कि Honor Note 10 की 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले 2K रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करेगी। डिवाइस में किरिन 970 SoC मौजूद होगा। ग्राफिक परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए हैंडसेट हुवावे की GPU टर्बो तकनीक के साथ आएगा।
Honor Note 10 में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा। ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी मौजूद होगी जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आएगी।