Honor Note 10 को चीन में तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है और यह डिवाइस कल यानी 1 अगस्त से चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने चीन में अपना Note 10 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Note 10 में 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2160×1080 है और यह 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है और HDR10 फॉर्मेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन किरिन 970 ओक्टा-कोर चिपसेट, माली G72 GPU और i7 को-प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में GPU टर्बो टेक, CPU टर्बो टेक और डबल टर्बो मॉड को भी शामिल किया गया है जो बढ़िया परफॉरमेंस का दावा करता है। इन मोड्स को ऑन करने के लिए एक डेडिकेटेड हार्डवेयर बटन भी दिया गया है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें एक 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है जो AI पॉवर्ड सीन रेकोग्निशन के साथ आता है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2 LE, GPS, NFC और USB टाइप-C ऑफ़र करता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.2 पर काम करता है।
Honor Note 10 को चीन में तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,799 (लगभग 28,100 रूपये), 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3,199 (लगभग 32,100 रूपये) रखी गई है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को RMB 3,599 (लगभग 36,100 रूपये) की कीमत में खरीदा जा सकता है। डिवाइस की सेल चीन में 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी।