लीक हुई तस्वीर में दिखा Honor Note 10 का फ्रंट डिज़ाइन

लीक हुई तस्वीर में दिखा Honor Note 10 का फ्रंट डिज़ाइन
HIGHLIGHTS

लीक हुई तस्वीर से Honor Note 10 के नौच-लेस फ्रंट डिज़ाइन का पता चलता है।

Honor Note 10 front design revealed in leaked image: Honor Note 10 आने वाले हफ़्तों में एक बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है, हालांकि अभी कंपनी ने लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है लेकिन ऐसा लग रहा है कि डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। पिछले हफ्ते लीक हुई तस्वीर में Note 10 के रियर साइड को देखा गया था लेकिन इसका फ्रंट डिज़ाइन अब भी एक राज़ बना हुआ था। Weibo पर लीक हुई नई तस्वीर से डिवाइस के नौच-लेस फ्रंट डिज़ाइन का पता चलता है। 

Honor 10 को नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च करने के बड़ा ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि आगामी Note 10 को भी नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, नए लीक के अनुसार Honor Note 10 में नौच-लेस स्क्रीन मौजूद होगी। 

लीक हुई तस्वीर में Note 10 के टॉप और बॉटम पर काफी पतले बेज़ेल्स देखे जा सकते हैं। साइड बेज़ेल्स भी लगभग न के बराबर ही हैं। नई रिपोर्ट के अनुसार, Note 10 में 6.9 इंच की S-AMOLED स्क्रीन मौजूद है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इस फुल HD+ डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है।

तस्वीर पर कुछ ऐसे एलीमेंट्स भी देखे गए हैं जो तस्वीर के फोटोशोप्ड होने की ओर संकेत देते हैं। बॉटम में दिख रहा ऑनर का लोगो थोड़ा अजीब लग रहा है। इसके अलावा 5 जुलाई को बीजिंग का तापमान 14 से 20 डिग्री सेल्सियस दिखाया गया है जबकि आमतौर पर वहां का तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस रहता है।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि Note 10 किरिन 970 SoC और 6 GB रैम से लैस होगा और डिवाइस में 5V/4.5A के साथ 6,000mAh की बैटरी मौजूद होगी। स्मार्टफोन में 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा और ऑप्टिक्स की बात की जाएडिवाइस के बैक पर 24 और 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जबकि फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का रहेगा। 

रुमर्स के अनुसार, 26 जुलाई को Honor Note 10 लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है।

नोट: फीचर्ड इमेज Honor 9 Lite की है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo