Honor Note 10 design leaked: Honor के प्रेसिडेंट Zhao Ming ने पुष्टि की है कि Honor Note 10 कंपनी की ओर से आगामी स्मार्टफोन होगा। पिछली रिपोर्ट्स में केवल यह खुलासा हुआ था कि Note 10 में 6.9 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी जबकि अन्य स्पेसिफिकेशंस एक राज़ ही रही थीं। अब Weibo पर आधिकारिक honor.cn वेबसाइट के कुछ स्क्रीनशॉट्स देखे गए हैं। लीक्ड स्क्रीनशॉट्स से डिवाइस के डिज़ाइन और स्पेक्स के बारे में काफी जानकारी पता चली है।
नई तस्वीर से पता चलता है कि Honor Note 10 की 6.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले 2K रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करेगी। डिवाइस में किरिन 970 SoC मौजूद होगा। ग्राफिक परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए हैंडसेट हुवावे की GPU टर्बो तकनीक के साथ आएगा।
Honor Note 10 में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा। ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा मौजूद होगा। डिवाइस में 6,000mAh की बैटरी मौजूद होगी जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आएगी।
उम्मीद की जा रही है कि Honor Note 10 को माल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया जाएगा और इसके फ्रंट पर वाइट कलर पैनल और बैक पर गोल्ड कलर देखने को मिलेगा। बैक पर एक हॉरिजॉन्टल डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। स्मार्टफोन लम्बे एस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ आ सकता है जिसके चरों ओर पतले बेज़ेल्स होंगे। इसलिए 6.9 इंच की डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा।
डिवाइस के टॉप पर मौजूद बेज़ेल्स में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा जिसके साथ ही इयरपीस और अन्य सेंसर को भी जगह दी जाएगी।
अभी इन तस्वीरों को आधिकारिक नहीं माना जा सकता है इसलिए इन पर पूरा यकीन नहीं किया जाना चाहिए। Note 10 के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसा लग रहा है कि इस हैंडसेट को 2018 के इसी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।