इसकी कीमत 3699 युआन यानी लगभग Rs. 36,108 है, साथ ही बता दें कि आप हॉनर मैजिक स्मार्टफ़ोन को गोल्डन ब्लैक और पोर्सलियन वाइट रंग में ले सकते हैं.
आखिरकार हॉनर ने अपना पहला बेज़ल-लेस कांसेप्ट फ़ोन हॉनर मैजिक पेश किया है. इस स्मार्टफोन को चीन में पेश किया गया है. इसकी कीमत 3699 युआन यानी लगभग Rs. 36,108 है, साथ ही बता दें कि आप हॉनर मैजिक स्मार्टफ़ोन को गोल्डन ब्लैक और पोर्सलियन वाइट रंग में ले सकते हैं.
अगर इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.09-इंच की AMOLED डिस्प्ले 2560x1440p के साथ दी गई है. साथ ही फ़ोन में 2.3GHz का ओक्टा-कोर हुवावे किरिन 950 प्रोसेसर दिया गया है. फ़ोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है.
अगर कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 12MP का ड्यूल लेंस सेंसर मिल रहा है जो f/2.2 अपर्चर से लैस है. साथ ही इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें 2900mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. और कंपनी के अनुसार ये महज़ 20 मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.