Honor Magic V Flip smartphone हुआ लॉन्च, यहाँ देखें प्राइस और स्पेक्स

Updated on 17-Jun-2024

Honor की ओर से कंपनी के पहले Clamshell Foldable Phone को लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन को कंपनी की ओर से Honor Magic V Flip के तौर पर लॉन्च किया गया है, हालांकि फोन को केवल चीन के बाजार में इस समय लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस में एक 4-इंच की एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलती है, यह किसी भी फ्लिप फोन आई अभी तक की सबसे बड़ी स्क्रीन है।

हालांकि इसके अलावा फोन में एक 6.8-इंच की इन्टर्नल डिस्प्ले भी मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 Processor मिलता है। इसके अलावा फोन में लेफ्ट साइड पर कैमरा कटआउट मिलता है। इस फोन में एक 66W की चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 4800mAh की बैटरी मिलती है।

Honor Magic V Flip Phone का प्राइस

Honor Magic V Flip Phone को चीन के बाजार में कई रैम और स्टॉरिज मॉडल में पेश किया गया है, यहाँ आप सभी की कीमत के बारे में जान सकते हैं।

  • Phone का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको CNY 4999 यानि लगभग 57,000 रुपये के आसपास मिलने वाला है।
  • इस फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 5499 CNY यानि लगभग 64,000 रुपये के आसपास की कीमत में मिलने वाला है।
  • इसके अलावा Phone का 12GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल CNY 5999 यानि लगभग 70,000 रुपये की कीमत में मिलने वाला है।
  • फोन का Haute Couture Edition 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज के साथ CNY 6999 यानि लगभग 80,000 रुपये में मिलने वाला है। इन सभी मॉडल को इस समय चीन में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा फोन की सेल 21 जून से होने वाली है। हालांकि चीन के बाहर फोन की उपलब्धता को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Honor Magic V Flip के स्पेक्स और फीचर

Honor Magic V Flip को magicOS 8.0 पर आधारित एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में डिस्प्ले पर 3000 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन में एक 4800mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की चार्जिंग से लैस है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :