Honor का धमाका! दिवाली के दिन दो-दो फोन लॉन्च, मिलेगा सबसे तगड़ा प्रोसेसर और 200MP का कैमरा

Updated on 31-Oct-2024

दिवाली के दिन Honor ने धमाका करते हुए अपने दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने चीनी मार्केट में Honor Magic 7 और Magic 7 Pro को लॉन्च किया है. ये फोन्स Qualcomm के लेटेस्ट ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आते हैं. इसके साथ 16GB तक का RAM दिया गया है.

फोन में टेलीफोटो लेंस समेत ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इन हैंडसेट में धूल और पानी से रेसिस्टेंट के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. दोनों ही फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. चलिए दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स बताते हैं.

Honor Magic 7 और Magic 7 Pro की कीमत

चीन में Honor Magic 7 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग ₹53,100) रुपये है. 16GB+512GB और 16GB+1TB वैरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग ₹59,000) और CNY 5,499 (लगभग ₹64,900)क्रमशः लिस्ट की गई है.

Honor Magic 7 Pro की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12GB +256GB ऑप्शन के लिए CNY 5,699 (लगभग ₹67,300) है. इसके 16GB+512GB और 16GB+1TB वैरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 6,199 (लगभग ₹73,200) और CNY 6,699 (लगभग ₹79,100) है.

Honor Magic 7 को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसको Morning Glow Gold, Moon Shadow Gray, Snow White, Sky Blue और Velvet Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. जबकि प्रो वर्जन Moon Shadow Gray, Snow White, Sky Blue, और Velvet Black कलर शेड्स में आता है.

यह भी पढ़ें: फोन में स्लो चल रहा इंटरनेट? बस चेंज कर दें ये सेटिंग, मिलने लगेगी छप्पड़ फाड़ स्पीड!

फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में उपलब्ध करवाया गया है. दूसरे मार्केट में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. इन फोन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया है. इनकी बिक्री 8 नवंबर से शुरू होगी. दूसरे बाजार में इस फोन सीरीज के आने की उम्मीद है.

Honor Magic 7 और 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

Honor Magic 7 में 6.78-इंच का full-HD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है. इसमें 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. आंखों की सेफ्टी के लिए इसमें TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. Honor Magic 7 Pro में 6.8-इंच की full-HD+ LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है. बाकी के फीचर्स एक जैसे ही हैं.

प्रोसेसर और रैम की बात करें तो Honor Magic 7 सीरीज फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आती है. इस सीरीज के फोन्स में 6GB तक RAM और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. दोनों ही फोन Android 15-आधारित MagicOS 9.0 स्किन के साथ आते हैं.

कैमरा की बात करें तो Honor Magic 7 और Magic 7 Pro 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और 50 मेगापिक्सेल सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड शूटर दिए गए हैं. Magic 7 में 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस दिया गया है जबकि प्रो वर्जन में 3x ऑप्टिकल जूम वाला 200 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है. दोनों हैंडसेट के फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Honor Magic 7 में 5,650mAh की बैटरी है, जबकि Magic 7 Pro में 5,850mAh की बैटरी है. ये 100W वायर्ड और 80W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही फोन में डुअल 5G, dual 4G VoLTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, AGPS, GLONASS, BeiDou, Galileo, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 350Kmph की टॉप स्पीड, 2 सेकेंड से भी कम में 100 की रफ्तार, देखें Xiaomi की SUV कार

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :