अभी हाल ही में अपने दो मिड-रेंज स्मार्टफोंस Honor 7A और Honor 7C को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Honor 7S के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन अभी हाल ही में लॉन्च किये गए Honor Play 7 स्मार्टफोन का ही रीब्रांडेड वर्जन है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि Honor 7S और Honor 7 Play स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो यह आपस में काफी मिलते जुलते हैं।
हालाँकि एक बदलाव इन दोनों ही स्मार्टफोंस में यह नजर आता है कि Honor Play 7 स्मार्टफोन को चीन में सेल किया जाने वाला है, इसके अलावा Honor 7S को पाकिस्तान में सेल किया जाएगा। हालाँकि अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर भारत में इस डिवाइस को किस नाम से लॉन्च किया जाएगा।
Honor 7S स्मार्टफोन के स्पेक्स के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को एक 5.45-इंच की HD+ 720×1440 पिक्सल की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस की डिस्प्ले को 2.5D कर्व भी किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 चिपसेट दिया गया है। फोन में 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस डिवाइस को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, जो EMUI 8.0 पर आधारित है।
अगर आप फोन के स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इस डिवाइस की स्टोरेज को आप 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में कैमरा को देखते हुए एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, फोन में आपको एक 3020mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।
इस डिवाइस को अभी के लिए महज पाकिस्तान के बाज़ार में ही सेल किया जाने वाला है, इसकी कीमत की चर्चा करें तो यह लगभग PKR 14,499 यानी लगभग Rs 8,400 है। अगर इस डिवाइस को भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत यहाँ और भी कम हो सकती है। इसके अलावा यह भारतीय बाजार में Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर ले सकता है।