चीन के स्मार्टफोन निर्माता Huawei के सब-ब्राण्ड Honor ने अपना नया Holly 4 एंड्राइड स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs 11,999 है. यह स्मार्टफोन सेल के लिए भी उपलब्ध हो गया है और ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर के विकल्पों में उपलब्ध है.
फीचर्स की बात करें तो Holly 4 में 5 इंच की 720p HD डिस्प्ले मौजूद है और यह हैंडसेट क्वॉलकॉम के ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढाया जा सकता है. Honor Holly 4 में 13MP का मेन कैमरा मौजूद है जो फेज डिटेक्ट ऑटोफोकस, स्लो मोशन, प्रो वीडियो और प्रो पिक्चर मॉड सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो ब्यूटीफिकेशन मॉड के साथ आता है.
Holly 4 को भी अन्य Honor स्मार्टफोंस की तरह 8.2mm पतला यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और इसके बैक पर एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर के ज़रिए अन्य कुछ काम भी किए जा सकते हैं जैसे, ब्राउज़िंग थ्रू पिक्चर, स्टॉप अलार्म, कॉल्स रिसीव करना और तस्वीरें लेना आदि. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा पर बेस EMUI 5.1 पर चलता है और 3020mAh की बैटरी से लैस है.
हाल ही में Honor ने Honor 6X और फ्लैगशिप Honor 8 Pro की कीमत पर छूट दी थी. यह Honor 8 Lite के लिए EMI के विकल्प भी ऑफर कर रही है.कंपनी ने अपना नया प्रीमियम पॉवर बैंक भी लॉन्च किया था और अपने डिवाइसेज को फिल्प्कार्ट पर भी उपलब्ध कराया था. कंपनी जल्द ही 4 कैमरों से लैस अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो 18:9 कि बेज़ेल-लेस डिस्प्ले से लैस होगा.