हॉनर के जो स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन मिलेंगे उनमें हॉनर B, हॉनर 4C, हॉनर 4X, हॉनर 6 और हॉनर होली शामिल हैं. वहीं प्रीमियम सेग्मेंट में कंपनी ने हॉनर 6 प्लस और हॉनर 7 को भी ऑफलाइन पेश किया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे के हॉनर ब्रांड के तहत आने वाले स्मार्टफोंस अब ऑफलाइन भी उपलब्ध होंगे. अभी तक हॉनर के तहत आने वाले सभी स्मार्टफोंस सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध थे.
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने स्मार्टफोंस को ऑफलाइन बेचने के लिए जोपर से साझेदारी की है, जिसके बाद उपभोक्ता ऑनलाइन स्मार्टफोन को ऑफलाइन भी आसानी से खरीद सकेंगे. अब हॉनर और जोपर की साझेदारी के बाद हॉनर स्मार्टफोन 267 आउटलैट्स पर उपलब्ध है जिनमें दिल्ली एनसीआर, गुड़गांव और फरीदाबाद, चैन्नई, वल्लोर और बंगलुरू शामिल है. इन आउट्सलैट्स पर हॉनर प्रोडक्ट के साथ उपभोक्ताओं को कुछ खास ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे.
जानकारी दे दें कि, प्रोडक्ट की कीमत वही होगी जो ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है. जैसे हॉनर 4X Rs. 9,999 में ही उपलब्ध होगा. वहीं हॉनर 6 के दोनों काले और सफेद वैरियंट Rs. 14,999 में उपलब्ध होंगे.
हॉनर के जो स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन मिलेंगे उनमें हॉनर B, हॉनर 4C, हॉनर 4X, हॉनर 6 और हॉनर होली शामिल हैं. वहीं प्रीमियम सेग्मेंट में कंपनी ने हॉनर 6 प्लस और हॉनर 7 को भी ऑफलाइन पेश किया है.
गौरतलब हो कि, हॉनर ब्रांड भारत में अक्टूबर 2014 को लॉन्च हुआ था. अभी तक हॉनर के स्मार्टफोंस को सिर्फ ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील और फ्लिपकार्ट के जरिए ही ख़रीदा जा सकता था.