digit zero1 awards

ऑनर अपना वादा निभाने में हुआ फेल, Honor 8 को नहीं मिलेगा एंड्रायड 8.0 ओरियो

ऑनर अपना वादा निभाने में हुआ फेल, Honor 8 को नहीं मिलेगा एंड्रायड 8.0 ओरियो
HIGHLIGHTS

ऑनर ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन को लगातार सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे, शायद अगले कुछ और सालों तक.

पिछले महीने ऑनर के CEO George Zao ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कंपनी अपने Honor 8 और Honor 8 Pro के लिए जल्द ही एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट जारी करेगी. 

लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चीन की कंपनी ने अपना इरादा बदल लिया है. ऑनर इंडियन ने पुष्टि की है कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की लिमिटेशन की वजह से Honor 8 को एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट नहीं मिलेगा. 

कंपनी का कहना है कि, “Honor 8 को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की लिमिटेशन की वजह से एंड्राइड ओरियो अपडेट नहीं मिल पाएगा. हम हमेशा अपने ग्राहकों के लिए काम करते हैं और हम काफी खुश हैं कि आप हमारे ग्राहक हैं. असुविधा के लिए खेद है.” 

ऑनर ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन को लगातार सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे, शायद अगले कुछ और सालों तक. Honor 8 को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की लिमिटेशन की वजह यह अपडेट नहीं मिल रहा है जबकि Nokia 2 को कुछ फॉर्म में एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट मिलेगा. 

इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह फ़ोन 2.3GHz ओक्टा-कोर किरिन 950 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी भी दी गई है. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo