Honor 7S कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो फुलव्यू डिस्प्ले से लैस है. इस डिवाइस में 5.65 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है.
ऑनर ने चीन में अपना Enjoy7S स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Enjoy 6S स्मार्टफोन की जगह लेगा. इस डिवाइस में 5.65 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. यह डिवाइस चीन में प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है और 22 दिसम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Huawei Enjoy7S स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (Rs 14,540 लगभग) और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (Rs 16,480 लगभग) होगी. यह डिवाइस ब्लू, रोज़ गोल्ड, ब्लैक और गोल्ड कलर के वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Enjoy7S ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर, 5.65 इंच की फुल HD+ फुलव्यू डिस्प्ले से लैस है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 427 ppi है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएन्ट्स में आएगा. इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.
Huawei Enjoy7S में 13MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो LED फ़्लैश के साथ आता है. इसका 2MP सेंसर बोकेह शॉट्स कैप्चर करने में मदद करेगा. डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है. इस डिवाइस के स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है और यह डिवाइस एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित EMUI 8.0 पर काम करता है.