Honor Days सेल हुई शुरू: ये हैं धांसू डील्स

Updated on 25-Jun-2019
HIGHLIGHTS

ऑनर के कई फोंस पर मिल रहा है बढ़िया डिस्काउंट

25 से 29 जून के बीच चलेगी सेल

Amazon इंडिया पर Honor Days सेल शुरू हो चुकी है और यह सेल 25 से 29 जून तक चलेगी। सेल के दौरान ऑनर के कई स्मार्टफोंस पर बढ़िया डील्स मिल रही हैं और अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो एक बार इन डील्स पर नज़र डाल सकते हैं। हम आपको सेल में मिलने वाले कुछ ख़ास प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं जिन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है।

Honor 8C

Honor 8C स्मार्टफोन को आप सेल के दौरान 8,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आपको बता देते हैं कि Honor 8C मोबाइल फोन में आपको एक 6.26-इंच एक फुलव्यू HD+ डिस्प्ले मिल रही है है। इस मोबाइल फोन में आपको एक नौच डिजाईन भी नजर आने वाला है। इसके साथ ही मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट मिल रहा है, साथ ही इसकी रैम और स्टोरेज के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं कि इसे 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 64GB स्टोरेज ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। फोन में आपको एक अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है। Amazon से खरीदें

Honor 8x

Honor 8x के अब तक 10 मिलियन से अधिक यूनिट्स सेल किए जा चुके हैं और इसे 12,999 तथा 14,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ले सकते हैं, इसके अलावा इसमें आपको 6GB की रैम भी मिल रही है, इस स्टोरेज वैरिएंट में आपको दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट भी मिल रहे हैं, आप इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज में ले सकते हैं। इस स्टोरेज को आप बढ़ा भी सकते हैं साथ ही इसमें 3,750mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। Amazon से खरीदें

Honor 9N

इस डिवाइस को आप Honor Days सेल के दौरान 8,999 रूपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। अगर इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 9N स्मार्टफोन को एक 5.84-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर ही सिलिकॉन Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा स्टोरेज वैरिएंट आदि के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं। Amazon से खरीदें

Honor 9 Lite

ऑनर के इस डिवाइस को आज 7,999 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है और डिवाइस के स्पेक्स की बात करें तो फोन में में आपको एक 5.65-इंच की FHD+ 2160×1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। यह स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आई है। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर किरिन 650 CPU दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ एक 4GB रैम के अलावा एक 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट भी मिल रहा है। Amazon से खरीदें

Honor View20

ऑनर डेज़ सेल में Honor View20 स्मार्टफोन 29,999 रूपये की कीमत में मिल रहा है। साथ ही डिवाइस को 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor View20 में 6.4 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2310×1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.25:9 है। Amazon से खरीदें

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :