यह नया स्मार्टफ़ोन ओल्ड Honor Bee की जगह बाज़ार में लेगा, जिसे साल 2015 में लॉन्च किया गया था.
हुवावे की सब ब्रांड Honor ने कथित रूप से भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन Honor Bee 2 पेश कर दिया है. यह नया स्मार्टफ़ोन ओल्ड Honor Bee की जगह बाज़ार में लेगा, जिसे साल 2015 में लॉन्च किया गया था. मुंबई स्थित महेश टेलीकॉम ने जानकारी दी है कि, यह स्मार्टफ़ोन अब ऑफलाइन उपलब्ध हो गया है और इसकी कीमत Rs 6,999 है.
वैसे महेश टेलीकॉम ने इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी है. जैसे इसमें 4G VoLTE सपोर्ट, 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
आपको बता दें कि, Honor Bee जिसे साल 2015 में Rs. 4,999 की कीमत में पेश किया गया था. इसमें 4.5-इंच की FWVGA स्क्रीन दी गई है. साथ ही यह एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज और 1750mAh की बैटरी भी दी गई है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा डुअल LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.