ऑनर बैंड Z1 की खासियत है कि यह उपभोक्ता के फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक करता है जिनमें पूरे दिन उपयोग होने वाली कैलोरी भी शामिल है. यह डिवाइस में कॉल, SMS और कैलेंडर आदि के नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा उपलब्ध है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ऑनर का हाल ही में लॉन्च किया गया बैंड Z1 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत Rs. 5,499 रखी गई है. यह एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदी जा सकती है.
आपको बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में ऑनर 7 स्मार्टफोन के साथ ही बैंड Z1 को भी भारत में लॉन्च किया था. बैंड Z1 दो वैरियंट में उपलब्ध है. यह डिवाइस एंड्राइड 4.4 या उससे अधिक और IOS 7.0 या उससे अधिक के वर्जन से कनेक्ट हो सकती है.
ऑनर बैंड Z1 की खासियत है कि यह उपभोक्ता के फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक करता है जिनमें पूरे दिन उपयोग होने वाली कैलोरी भी शामिल है. यह डिवाइस में कॉल, SMS और कैलेंडर आदि के नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा उपलब्ध है.
अगर इस डिवाइस के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 1.06-इंच की OLED टचस्क्रीन डिसप्ले मौजूद है जिसका रेजोल्यूशन 128×128पिक्सल है. डिवाइस को कोर्टेक्स M4 STM32F411 चिपसेट पर पेश किया गया है. ऑनर बैंड जेड1 में 128KB रैम और 512KB इंटरनल स्टोरेज है.
इसके साथ ही इस डिवाइस में 70mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही खास बात है कि बैटरी में वायरलैस चार्जिंग का उपयोग किया गया है जिसके द्वारा केवल 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. ऑनर बैंड Z1 IP68 सर्टिफाइड है जो इसे धूल-मिट्टी और पानी अवरोधक बनाते हैं. इस डिवाइस को पानी में 1.5 मीटर तक उपयोग कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ उपलब्ध है.