Honor ने आज भारत में अपने Honor 9N स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Honor 9i (2018) के ही रीब्रांड के तौर पर लॉन्च किया है, हालाँकि इस डिवाइस को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को ऑल-गल्स डिजाईन के अलावा थिन बेजल्स के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही डिवाइस में आपको टॉप पर एक नौच भी मिल रहा है। जैसा कि पहले ही कंपनी की ओर से बता दिया गया था, कि इस डिवाइस को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से लिया जा सकेगा। इस डिवाइस की शुरूआती कीमत Rs 11,999 है, इसका मतलब है कि इस डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को आप इस कीमत में ले सकते हैं। इसके अलावा इसके 64GB और 128GB मॉडल भी लॉन्च किये गए हैं, इन्हें आप क्रमश: Rs 13,999 और Rs 17,999 की कीमत में ले सकते हैं। यह डिवाइस आपको Midnight Black, Sapphire Blue, Lavender Purple, और Robin Egg Blue रंगों में मिल जाने वाला है।
अगर आप इस डिवाइस को लेना चाहते हैं तो आप इसे 31 जुलाई से फ्लिप्कार्ट के माध्यम से की जाने वाली एक सेल में 12:00PM पर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस के साथ आपको जियो की ओर से Rs 2,200 का कैशबैक भी दिया जा रहा है। हालाँकि आपको यह तभी मिलने वाला है जब आप एक जियो ग्राहक हैं। यह कैशबैक आपको Rs 50 के 44 वाउचर्स के माध्यम से मिलेगा। इसके अलावा आपको 100GB डाटा भी दिया जाने वाला है। आप इस डिवाइस को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से NO-Cost EMI के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र Rs 1,000 प्रति माह अदा करने होंगे। इसके अलावा अगर आप एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करके इस डिवाइस को खरीदते हैं तो आपको 5% अतिरिक्त ऑफ मिलने वाला है।
अगर इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 9N स्मार्टफोन को एक 5.84-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर ही सिलिकॉन Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा स्टोरेज वैरिएंट आदि के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं।
Honor 9N में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को आप 13+2-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ले पाएंगे। इसके अलावा आपको LED फ़्लैश भी मिल है साथ ही इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का 2.0µm pixel sensor size वाला सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित EMUI 8.0 पर चलता है। इसके अलावा इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।