आज होगी Honor 9N की सेल, जानिये ऑफर्स और डिस्काउंट
आज दोपहर 12:00PM पर Flipkart के माध्यम से Honor 9N को आज दूसरी बार सेल के लिए आने वाला है, इस डिवाइस को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था, और इसकी पहली सेल 31 जुलाई को हुई थी।
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor 9N को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के बाद एक बार इस डिवाइस को सेल के लिए लाया जा चुका है, और आज Honor 9N को दूसरी बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाने वाला है, यह सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
भारत में Honor 9N को तीन वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है, इसके एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 13,999 रूपये है, दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है और वहीं तीसरा वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इन दोनों वेरिएन्ट्स की कीमत क्रमश: 17,999 रूपये और 11,999 रूपये रखी गई है।
अगर इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 9N स्मार्टफोन को एक 5.84-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर ही सिलिकॉन Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा स्टोरेज वैरिएंट आदि के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं।
Honor 9N में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को आप 13+2-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ले पाएंगे। इसके अलावा आपको LED फ़्लैश भी मिल है साथ ही इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का 2.0µm pixel sensor size वाला सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित EMUI 8.0 पर चलता है। इसके अलावा इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile