Honor 9N स्मार्टफोन अब ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध करा दिया गया है, आपको बता दें कि आज यानी 1 अगस्त से आप इस डिवाइस को सभी क्रोमा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Honor 9N स्मार्टफोन अब ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी उपलब्ध करा दिया गया है, आपको बता दें कि आज यानी 1 अगस्त से आप इस डिवाइस को सभी क्रोमा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। हालाँकि मात्र 128GB वैरिएंट को ही ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध कराया गया है। इस डिवाइस को आप क्रोमा स्टोर्स से मात्र Rs 17,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस डिवाइस को क्रोमा के ऑनलाइन पोर्टल से खरीदना चाहते हैं तो भी आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसी कीमत में मात्र 3 घंटों का इंतज़ार करना होगा। इसका मतलब है कि आप तक यह डिवाइस तीन घंटों के अंदर ही पहुंचा दिया जाने वाला है।
जैसा कि आप जानते हैं कि इस डिवाइस को एक ऑनलाइन एक्सक्लूसिव डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया था, और इसे कई बार फ्लिप्कार्ट पर सेल के लिए लाया भी जा चुका है, आपको बता दें कि अभी कल ही इस डिवाइस को फ्लिप्कार्ट पर सेल किया गया था।
अगर इस डिवाइस के स्पेक्स और फीचर्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 9N स्मार्टफोन को एक 5.84-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें ओक्टा-कोर ही सिलिकॉन Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा स्टोरेज वैरिएंट आदि के बारे में हम आपको बता ही चुके हैं।
Honor 9N में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को आप 13+2-मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ले पाएंगे। इसके अलावा आपको LED फ़्लैश भी मिल है साथ ही इसमें आपको एक 16-मेगापिक्सल का 2.0µm pixel sensor size वाला सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है, इसके साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित EMUI 8.0 पर चलता है। इसके अलावा इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।