200MP कैमरा के साथ भारत में Xiaomi का टक्कर देने आ रहा Honor का ये तगड़ा फोन, इतनी सी होगी कीमत

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Honor 90 को भारत के बाजार में लगभग 35000 रुपये की मामूली कीमत में पेश किया जा सकता है।

Honor 90 में एक Curved OLED डिस्प्ले होने के आसार हैं, यह 6.7-इंच की एक FHD+ स्क्रीन होगी, जो 1200x2664 पिक्सेल के साथ आने वाली है।

इसके अलावा हम इसकी कीमत को कम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह फोन 200MP कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है।

Honor ने चीन के बाजार में अपने Honor 90 स्मार्टफोन सीरीज मई महीने में पेश कर दिया था। इस सीरीज में दो फोन्स पेश हुए थे, जिन्हें Honor 90 और Honor 90 Pro के तौर पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अब नई नई खबरें इंटरनेट पर सामने आ रही है, जो कहती हैं कि Honor 90 को अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है। इतना ही नहीं, इस फोन की कीमत से भी लॉन्च से पहले ही पर्दा उठ चुका है। हम सभी जानते हैं कि फोन को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है, इस फोन में स्नैपड्रैगन Gen 1 प्रोसेसर भी है। इसी कारण इसकी कीमत का भी अंदाज लगाया जा रहा है। 

भारत में क्या होने वाली है Honor 90 की कीमत?

अगर हम The Mobile Indian की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Honor 90 की भारत में कीमत लगभग 35000 रुपये के आसपास हो सकती है। इस कीमत में हमने पहले भी बहुत से फोन्स को लॉन्च होते देखा है, इन फोन्स में OnePlus Nord 3 5G, iQOO Neo 7 Pro और POCO F5 5G शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: Realme 11 5G VS Realme 11x 5G: एक ही डिजाइन में दो फोन, इस कारण हैं अलग अलग

कैसे हो सकते हैं Honor 90 के स्पेक्स?

असल में हम Honor 90 के चीनी वैरिएन्ट के बारे में तो सबकुछ जानते हैं, इसी कारण हम इसके सभी स्पेक्स के बारे में भी जानते हैं। Honor 90 में एक Curved OLED डिस्प्ले होने वाली है, जो 6.7-इंच की एक FHD+ स्क्रीन है। इतना ही नहीं, इसका रेजोल्यूशन लगभग 1200z1664 पिक्सेल के आसपास है। फोन की स्क्रीन पर ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी मिलने वाली है। इसका ब्राइटनेस 1600 निट्स के आसपास है। 

Honor 90 में होगी एक बड़ी बैटरी

फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर होने वाला है, इसके साथ ही फोन में 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी होने वाली है, जो 66W की वाइर्ड चार्जिंग के साथ आने वाला है। 

यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फ़ी कैमरा वाला Infinix का ये 5G फोन बहुत जल्द भारत में लेगा एंट्री, प्री-बुकिंग इस दिन से शुरू

Honor 90 में होगा 200MP का धमाका कैमरा

स्मार्टफोन (Honor 90) में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में एक 200MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेन्सर मिलने वाला है। इतना ही नहीं, Honor 90 में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल सकता है। 

क्या भारत में लॉन्च होगा Honor 90 स्मार्टफोन?

अगर यह स्मार्टफोन (Honor 90) भारत में आता है तो Honor की ओर से पिछले 3 साल में यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। Honor, Huawei का ही सबब्रांड है, और यह भारत में अपने ऑपरेशन बंद कर चुका है। Honor 90 के साथ Honor की भारत में फिर से एंट्री भी तय हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 200 रुपए के अंदर BSNL के धमाकेदार प्रीपेड डेटा वाउचर, सस्ते से लेकर महंगे तक ये धांसू प्लांस लिस्ट में शामिल

Honor 90 की चीन में कीमत क्या थी?

Honor 90 को चीन के CNY 2499 यानि लगभग 29000 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा इसकी कीमत भारत में CNY 2999 यानि लगभग 35017 रुपये तक जाती है। अब देखना होगा कि आखिर Honro 90 को इंडिया के बाजार में किस कीमत में पेश किया जाता है। इसकी कीमत को लेकर इंडिया में जानकारी तो आना शुरू हुई है, हालांकि यह आधिकारिक तौर पर सामने आई कीमत नहीं है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :