Launching से पहले ही जान ले कैसा है Honor 90 5G Camera: Gadar उतारेगा ये फोन | Tech News

Launching से पहले ही जान ले कैसा है Honor 90 5G Camera: Gadar उतारेगा ये फोन | Tech News
HIGHLIGHTS

Honor 90 स्मार्टफोन की Launching India में 14 सितंबर को होने वाली है।

Honor 90 स्मार्टफोन में एक 200MP का कैमरा मौजूद है, जो मल्टी-फ्रेम फ्यूज़न, नॉइज़ रीडक्शन अलगोरिदम और Pixel Binning के साथ आएगा।

इसके अलावा Honor 90 स्मार्टफोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा आने वाला है।

Honor कुछ सालों के बाद भारत में एक बार फिर से एंट्री करने वाला है। कंपनी लगभग 3 साल बाद भारत में फिर से आने वाली है। अपनी रीएंट्री के साथ कंपनी ने भारत में अपने Honor 90 स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा की है। इस फोन को इंडिया के बाजार में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाने वाला है। आप यहाँ Honor 90 स्मार्टफोन के स्पेक्स और कैमरा सैम्पल देख सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर Honor 90 स्मार्टफोन इंडिया में क्या वाकई धमाकेदार एंट्री करने वाला है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर Release हुई ये 5 Top Movies और Web-Series, क्या आपने देखी? Tech News

Honor 90 स्मार्टफोन में एक 200MP का मेन कैमरा मिलनेवाला है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक मैक्रो कैमरा भी मिलने वाला है।

Honor 90 स्मार्टफोन का 200MP मकार्य मल्टी-फ्रेम फ्यूज़न, नॉइज़ रीडक्शन अलगोरिदम और पिक्सेल बाइनिंग के साथ आता है। इसके माध्यम से फोन लो लाइट में भी धमाकेदार फोटो कैप्चर करता है।

Honor 90 caemra sample and launch date in india

कंपनी की मानें तो फोन का 200MP मेन कैमरा बेहतरीन डाइनैमिक रेंज HDR और डीटेल्ड फोटो लेने में सक्षम है। इसके अलावा इसके माध्यम से बेहद कम रोशनी में भी ब्राइट शॉट ले सकता है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि मेन कैमरा 1/1.4-इंच सेन्सर के साथ आता है। यह पिछले पीढ़ी से लगभग 25% बड़ा सेन्सर है। इस नए सेन्सर के माध्यम से लगभग 11% ज्यादा लाइट कैप्चर होती है। इतना ही नहीं, फोन में एनहैन्स्ड पोर्ट्रेट मोड मिलता है, जिसके माध्यम से बेहतरीन शॉट लिए जा सकते हैं।
फोन के फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

इतना ही नहीं, कैमरा में AI तकनीकी का भी इस्तेमाल किया गया है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग को स्ट्रीमलाइन करता है और यूजर्स को असिस्ट भी करता है। जानकारी के लिए बता देते हैं कि फोन में AI Vlog Assistant मिलता है, इसके माध्यम से 15 Second के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने वाले वीडियो को बेहतरीन तरीके से शूट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Nokia G42 5G India Price क्या होगा, 11 सितंबर को लॉन्च से पहले specifications आए सामने | Tech News

नीचे आप Honor 90 स्मार्टफोन कैमरा से लिए गए कुछ फोटो देख सकते हैं:

आप Honor 90 स्मार्टफोन से लिए गए फोटो आदि को देखकर क्या कहते हैं, हमें कमेन्ट बॉक्स में जाकर जरूर बताएं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo