Honor 90 5G स्मार्टफोन को इस समय Amazon India से सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Honor 90 5G स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
Honor 90 5G स्मार्टफोन में एक 200MP का कैमरा सेटअप है।
Honor 90 Price cut in India: Honor 90 स्मार्टफोन पर इस समय बेहतरीन ऑफर मिल रहा है। असल में फोन को Amazon India से इस समय 3000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा और इसका डिजाइन है। फोन में एक बेहतरीन डिजाइन मिलता है। हालांकि इसके अलावा फोन में एक 200MP का कैमरा सेटअप भी है। आइए जानते है कि फोन पर कैसे डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं।
Honor 90 5G Price in India (Amazon Discount)
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि 8 दिसम्बर तक Honor Days चल रहा है। इस दौरान आपको Honor 90 5G स्मार्टफोन कम कीमत में मिलने वाला है। फोन पर 3000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि इसके अलावा अगर आपके पास ICICI Bank Cards हैं तो आपको 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जाने वाला है। इतना ही नहीं, ग्राहकों के लिए Amazon India पर Honor 90 खरीदने के लिए No-Cost EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं।
आप Honor 90 5G स्मार्टफोन को 12 महीने तक की No-Cost EMI के साथ खरीद सकते हैं। इसके बाद आप फोन को 31,999 रुपये में और 33999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत फोन्स के 8GB रैम और 12GB रैम मॉडल की है।
Honor 90 के स्पेसिफिकेशन और फीचर
Honor 90 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Quad-Curved Floating Screen मिल रही है। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। Honor 90 स्मार्टफोन में एक 200MP का कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो लेंस भी मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर है।
स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Honor MagicOS 7.1 पर चलता है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 पफोकएससोर भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है।