Honor 9 प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेसन ऑफर कर रहा है. भारत में ये फोन OnePlus 5 और Nokia 8 को देगा टक्कर
Honor कल यानि 5 अक्टूबर को अपने फ्लैगशिप फोन Honor 9 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. ये स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और फ्लैगशिप स्पेसिफिकेसन के साथ आ रहा है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Honor 8 का फॉलो-अप है. ये स्मार्टफोन जून में € 400 की कीमत पर ग्लोबली लॉन्च किया गया था और अब भारत में इसकी कीमत 35,000 रुपये के अंदर होनी चाहिए. जो इसे OnePlus 5 और Nokia 8 का नया प्रतियोगी भी बनाता है.
Honor 9 डुअल ग्लास बॉडी फोन है. फोन के बैक साइड में एल्यूमीनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद होता है. जो इसे चमकदार बनाता है. इसमें 5.15 इंच का फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस फोन में हाई सिलिकॉन किरिन 960 चिपसेट मौजूद है, जो Huawei P10, Mate 9 और Honor 8 Pro में भी पाया जाता है. इसमें 6GB रैम है. साथ ही इसमें 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेजे के 2 वेरियंट मौजूद हैं.
ह्यूवेई और ऑनर के दूसरे फ्लैगशिप फोंस की तरह Honor 9 में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है. 20MP का मोनोक्रोम सेंसर और 12MP RGB कलर सेंसर का कॉम्बिनेशन है. डुअल कैमरा सेटअप बोकेह इफेक्ट और डुअल LED फ्लैश के साथ 2x ज़ूम प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है.
Honor 9 स्मार्टफोन EMUI 5.1 पर चलता है, जो रन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3200mAh की बैटरी है. ये स्मार्टफ़ोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी-सी पोर्ट का सपोर्ट करता है. इसमें फ्रंट-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है. विश्व स्तर पर ये ग्रे, ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंगों में उपलब्ध है.