Honor 9 Lite की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तौर पर ये 10,999 रुपये में मिलेगा. ये डिवाइस 21 जनवरी से फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिये उपलब्ध होगा.
Honor ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 9 Lite को लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस 13MP + 2MP क्वॉड कैमरा सेटअप से लैस है. इस स्मार्टफोन का रियर पैनल ग्लास का होगा. इस डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,99 9 रुपये है, हालांकि, लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी 1,000 रुपये की छूट दे रही है, यानि आप इसे 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि ये डिस्काउंट कब तक रहेगा. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है.
ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और ऑनर की ऑनलाइन स्टोर पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा. ग्राहक 21 जनवरी को सुबह 12 बजे और रात 12 बजे से फ्लैश सेल में डिवाइस खरीदने में सक्षम होंगे. 22 और 23 जनवरी को भी रात 12 बजे से फ्लैश सेल में ये डिवाइस सेल के लिये उपलब्ध होगा.
Honor 9 Lite राइड मोड और Paytm के साथ एकीकरण जैसी सुविधाओं से अपग्रेड होगा. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, ये स्मार्टफोन रियर ग्लास पैनस से लैस होगा. ये डिवाइस ब्लू, ग्लेशियर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये Honor 9 Lite 5.65 इंच के फुल HD+ IPS डिस्प्ले और 18:9 एस्पेक्ट रेशिओ से लैस है. इसमें Kirin 659 चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी और एंड्रॉयड 8.0 Oreo मौजूद है. ये डुअल सिम डिवाइस है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर बैक साइड में मौजूद है.
Honor 9 Lite स्मार्टफोन 13MP + 2MP का डुअल फ्रंट कैमरा रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें GPS, A-GPS, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है.