Honor 9 Lite ग्लास रियर पैनल और 4 कैमरों के साथ इस महीने होगा भारत में लॉन्च
Honor 9 Lite में ग्लास बॉडी डिज़ाइन और डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.
Honor 9 Lite स्मार्टफ़ोन को इस महीने भारत में लॉन्च किया जायेगा. पिछले कुछ समय से कंपनी अपने इस फ़ोन के बारे में कुछ टीज़र्स जारी कर चुकी है. आज कंपनी ने इसे एक मीडिया इवेंट में भी दिखाया है. जैसे कि हम पहले से ही जानते हैं कि Honor 9 Lite ग्लास बैक के साथ आएगा. साथ ही इसमें डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. हालाँकि कंपनी ने अपने इस आने वाले डिवाइस की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद करते हैं कि कंपनी अपने इस फ़ोन को Honor 9i और Honor View 10 के बीच कहीं फिट करेगी, तो उम्मीद करते हैं कि इसकी कीमत Rs 17,999 से Rs 29,999 के बीच हो सकती है.
Honor 9i और Honor 9 Lite में जो एक बड़ा अंतर है वह यह है कि, Honor 9 Lite में ग्लास बैक मिलेगा. यह एंड्राइड ओरियो से लैस होगा. यह किरिन 659 प्रोसेसर से लैस होगा.
इस फ़ोन में 5.65-इंच की फुल-HD+ IPS डिस्प्ले मौजूद होगी, यह 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला फ़ोन होगा. यह दो वेरियंट में पेश होगा- 3GB रैम/32GB रोम और दूसरा 4GB रैम और 64GB रोम से लैस होगा. यह डुअल सिम स्मार्टफ़ोन EMUI 8.0 पर काम करेगा, जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित होगा.
इसमें 3000 mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. Honor 9 Lite में 13MP + 2MP डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. दोनों डुअल कैमरे 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे.