Honor 9 Lite आज दोहपर 12 बजे सेल के लिए होगा उपलब्ध
इस वेरिएंट में 3 GB और 32 GB स्टोरेज मौजूद है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
आज Huawei के Honor 9 स्मार्टफोन के छोटे वर्जन यानी Honor 9 Lite को खरीदने का एक अच्छा समय है। आज दोहपर 12 बजे से यह डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसे खासतौर से फ्लिप्कार्ट द्वारा खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका डुअल रियर और फ्रंट कैमरा है और आज आप इस डिवाइस को 10,999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं तथा इस वेरिएंट में आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिल रहा है।
Honor 9 Lite में 5.65 इंच की 18:9 वाली डिस्प्ले मौजूद है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। इस डिवाइस के दोनों ओर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है और यह डिवाइस लेटेस्ट इमोशन UI पर काम करता है जो एंड्राइड ओरियो पर आधारित है।
Honor 9 Lite डिवाइस किरिन 659 चिपसेट से लैस है जो ओक्टा-कोर CPU के साथ आता है और यह 2.36 GHz पर क्लोक्ड है। इस वेरिएंट में 3 GB और 32 GB स्टोरेज मौजूद है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस डिवाइस के फ्रंट और बैक पर 13 MP + 2 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है और दोनों कैमरे 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। Honor 9 Lite में 3,000 mAh की ली-पॉलीमर बैटरी साथ आती है और सुपर चार्ज सपोर्ट करती है।