Honor 9 Lite अब बन जाएगा और भी शानदार, कंपनी ने स्मार्टफोन के जारी किया यह बेहतरीन और तेज तरार फीचर

Updated on 17-Mar-2018
By
HIGHLIGHTS

हुआवेई की सहायक कंपनी ऑनर ने भारत में विशेष रूप से अपने ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन में होटा (हुआवेई के ओवर द एयर अपडेट) के माध्यम से 'राइड मोड' फीचर शुरू किया।

हुआवेई की सहायक कंपनी ऑनर ने भारत में विशेष रूप से अपने ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन में होटा (हुआवेई के ओवर द एयर अपडेट) के माध्यम से 'राइड मोड' फीचर शुरू किया। यह नया फीचर ग्राहकों से दुपहिया वाहन चलाते वक्त जिम्मेदार और सुरक्षित तरीके से स्मार्टफोन चलाने का आग्रह करता है।

हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस समूह के सेल्स उपाध्यक्ष पी. संजीव ने एक बयान में कहा, "'राइड मोड' फीचर भारत के लाखों बाइक चालकों के लिए फायदेमंद होगा और उन्हें बाइक चलाते वक्त स्मार्टफोन के सुरक्षित प्रयोग के लिए प्रेरित करेगा।"

स्मार्टफोंस से लेकर हेडफोंस और स्पीकर्स तक, अमेज़न इंडिया पर इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की मची धूम

कंपनी ने कहा कि अपडेट के बाद उपयोगकर्ता इस फीचर को ड्रॉप डाउन सूचना मेन्यू के जरिए या फिर वह फोन की सेटिंग में जाकर सक्रिय कर सकते हैं। एक बार इसे शुरू करने के बाद कॉलर को यह पता चल जाएगा कि उपयोगकर्ता बाइक चला रहा है और फिलहाल जवाब नहीं दे सकता।

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं 10,000 रूपये के अन्दर ये स्मार्टफोंस

इस फीचर में हालांकि आपात स्थिति या जरूरत होने पर कॉलर किसी नंबर को दबाकर चालक को कॉल कर सकता है। कंपनी ने कहा कि अपडेट चरणों में शुरू किया जाएगा और मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By