Honor 9 Lite ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
Honor 9 Lite को आज नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक मीडिया इवेंट में लॉन्च किया जायेगा. आज दोपहर 12:30 पर इसकी लॉन्चिंग होगी. इस फोन में क्वाड -कोर कैमरा मौजूद होगा, जिसका मतलब है इसमें दो आगे और दो पीछे कैमरे मौजूद होंगे. इस फ़ोन को सबसे पहले दिसम्बर 2017 में चीन में पेश किया गया था.
भारत में यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. Honor 9 Lite में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें ग्लास बैक मिलेगा. यह एंड्राइड ओरियो से लैस होगा. यह किरिन 659 प्रोसेसर से लैस होगा.
इस फ़ोन में 5.65-इंच की फुल-HD+ IPS डिस्प्ले मौजूद होगी, यह 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाला फ़ोन होगा. यह दो वेरियंट में पेश होगा- 3GB रैम/32GB रोम और दूसरा 4GB रैम और 64GB रोम से लैस होगा. यह डुअल सिम स्मार्टफ़ोन EMUI 8.0 पर काम करेगा, जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर आधारित होगा.
इसमें 3000 mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसमें रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. Honor 9 Lite में 13MP + 2MP डुअल फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. दोनों डुअल कैमरे 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे.