Honor 9 के लिए अब तक हुए 350,000 रजिस्ट्रेशन

Honor 9 के लिए अब तक हुए 350,000 रजिस्ट्रेशन
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप, इसमें एक 20MP का सेंसर मौजूद है, साथ ही में एक 12MP का सेंसर मौजूद है.

Honor 9 को अभी एक दिन पहले ही पेश किया गया है और एक ही दिन में अब तक इस फ़ोन 350,000 लोगो ने रजिस्ट्रेशन मिल गए हैं. यह JD.com पर सेल के लिए उपलब्ध है. 

इसे JD.com और Vmall और Tmall.com से ख़रीदा जा सकता है. Honor 9 के तीन वेरियंट पेश किए गए हैं, 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग Rs. 22,000) है, वहीँ 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत CNY 2,699 (लगभग Rs. 26,000) और 6GB रैम वेरियंट के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग Rs. 28,500) है.

इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद डुअल रियर कैमरा सेटअप, इसमें एक 20MP का सेंसर मौजूद है, साथ ही में एक 12MP का सेंसर मौजूद है. यह 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसका फ्रंट कैमरा फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.

Honor 9 में 5.15-इंच की फुल HD LTPS डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 428ppi है. यह स्मार्टफ़ोन कंपनी के ही किरिन 960 प्रोसेसर से लैस है. इसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 5.1 पर काम करता है. यह एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है. स्तोअर्गे को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.इसमें 3200mAh की बैटरी भी मौजूद हिया. यह USB टाइप-C पोर्ट से लैस है. इसकी मोटाई 7.45mm है और इसका वजन 155 ग्राम है. इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, NFC, GPS/A-GPS, 3G, 4G VoLTE और GPRS/EDGE जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह एम्बर गोल्ड, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo