Honor 9 के तीन कलर वेरिएंट के बारे में एक नए लीक के जरिये जानकारी मिली है. इस लीक में यह फ़ोन येलो, पीच पिंक/रेड तथा ऑरेंज कलर में नज़र आया है. Playfuldroid की रिपोर्ट के अनुसार, Honor ने एक बर्ड ब्लू कलर के वेरिएंट का खुलासा भी किया है. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
बर्ड ब्लू कलर के Honor 9 और अन्य मॉडल्स के स्पेसिफिकेशंस में कोई अंतर नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह नया वेरिएंट अगले महीने से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
Honor 9 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आता है, पहला वेरियंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है (कीमत CNY 2,299 – लगभग Rs 21,780) , दूसरा वेरियंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है ( कीमत CNY 2,699 – लगभग Rs 25,570) वहीँ, इसका तीसरा वेरियंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है (कीमत CNY 2,999 -लगभग Rs 28,419).
Honor 9, 5.5 इंच की फुल HD (1920 x 1080 pixels) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 2.4GHz ओक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर, माली G71 MP8 GPU तथा 4GB/6GB रैम उपलब्ध है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित EMUI 5.1 पर चलता है और इसमें 3200mAh की बैटरी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Honor 9 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एक कैमरा 20 मेगापिक्सल का है, वहीँ दूसरा 12 मेगापिक्सल है. यह फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, जिओ-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, HDR, पनोरमा और डुअल टोन LED फ़्लैश के साथ आता है. इसका प्राइमरी कैमरा f/2.2 अपर्चर और 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसके फ्रंट पर f/2.0 के साथ एक 8 मेगापिक्सल शूटर दिया गया है जो सेल्फी लेने के लिए काम आता है.
अन्य ऐज डिवाइसेज़ की तरह Honor 9 में भी फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है जो फ़ोन के फ्रंट पैनल पर होम बटन के ऊपर मौजूद है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट और इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है. इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम ट्रे, 4G LTE के साथ VoLTE, WiFi (a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और NFC ऑफर करता है. इस हैंडसेट का मेजरमेंट 147.3 x 70.9 x 7.45 mm और वज़न 155 ग्राम है.
Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!