Honor 8X के रिटेल बॉक्स को देखकर कहा जा सकता है कि यह AI पॉवर्ड डिवाइस होगा।
हाल ही में Honor का नया स्मार्टफोन TENAA पर देखा गया था जहां डिवाइस के नौच डिज़ाइन का खुलासा हुआ था। Honor 8X की रिटेल पैकेजिंग बॉक्स को ऑनलाइन देखा जा चुका है। यह तस्वीर सबसे पहले PCPOP द्वारा शेयर की गई थी, बॉक्स पर बोल्ड अक्षरों में 8X के साथ AI लिखा हुआ है। इससे संकेत मिलते हैं कि डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आएगा।
Honor 8X में 7.12 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2244 x 1080 पिक्सल होगा। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि डिवाइस का एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 होगा। डिवाइस का मेजरमेंट 177.57 x 86.24 x 8.13mm और वज़न 210 ग्राम होगा। Honor ARE-AL00 मॉडल ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 GHz होगी और डिवाइस में 4,900mAh की बैटरी दी जाएगी। अभी प्रोसेसर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन डिवाइस किरिन 710 चिपसेट से लैस हो सकता है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज मौजूद होगा और डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जाएगा। डिवाइस के बैक पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा। यह एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ हुवावे की EMUI 8 कस्टम स्किन पर काम करेगा।