हॉनर 8 स्मार्टफ़ोन 12 अक्टूबर को भारत में पेश होगा. इस फ़ोन के लॉन्च इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया को इनवाइट भी भेज दिए हैं. बता दें कि फ़ोन में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको 5.2-इंच की डिस्प्ले 1080p के साथ मिल रही है. इसके अलावा जैसा कहा जा रहा था फ़ोन में आपको ड्यूल 12MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. साथ ही आपको सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी फ़ोन में मिल रहा है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. इसमें एक USB Type-C पोर्ट के साथ एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 पर चलता है. हालाँकि अभी तक अगर स्मार्टफ़ोन को देखें तो यह हुवावे P9 से काफी मिलता है.