इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा सेटअप है.
हुवावे के सब ब्रांड हॉनर ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है. इस स्मार्टफोन को Honor 8 Pro नाम दिया गया है. इस डिवाइस को Honor की रसियन वेबसाइट लिस्ट किया जा चुका है पर वेबसाइट पर इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप है. डिवाइस के बैक पैनल में दो 12 मेगापिक्सल कैमरे मौजूद हैं. यह स्मार्टफोन 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. इसके अलावा इस डिवाइस के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.
इस डिवाइस में 5.7 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 2560 X 1440p है. इस स्मार्टफोन में Kirin 960 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में रैम 6GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. इस डिवाइस में 3900mAh बैटरी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G, वाई फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, डुअल सिम, इंफ्रारेड सेंसर मौजूद है.