Honor 8 Pro जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकता है भारत में पेश

Honor 8 Pro जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकता है भारत में पेश
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा सेटअप है.

Honor 8 Pro स्मार्टफ़ोन जुलाई के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. उम्मीद है कि यह फ़ोन फोर्थ जनरेशन डुअल कैमरा टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जो कैमरे के प्रदर्शन को और बढ़िया कर देगा. हालाँकि कंपनी इन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप है. डिवाइस के बैक पैनल में दो 12 मेगापिक्सल कैमरे मौजूद हैं. यह स्मार्टफोन 4K रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. इसके अलावा इस डिवाइस के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.   

इस डिवाइस में 5.7 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रिजल्यूशन 2560 X 1440p है. इस स्मार्टफोन में Kirin 960 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में रैम 6GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
 
यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है. इस डिवाइस में 3900mAh बैटरी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G, वाई फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, डुअल सिम, इंफ्रारेड सेंसर मौजूद है. 

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo