Honor 8 Pro को कल ही भारत में लॉन्च किया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 29,999 है. यह फ़ोन 10 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा.
Honor 8 Pro में मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. दोनों ही कैमरा 12MP सेंसर से लैस है. एक कैमरा RGB कैप्चर करता है, वहीँ दूसरा मोनोक्रोम में डिटेल्स कैप्चर करता है. इस स्मार्टफ़ोन में 30 फ्रेम्स पर सेकंड की दर पर 4K रिकॉर्डिंग भी मौजूद है. इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
Honor 8 Pro में 5.7-इंच की QHD LTPS LCD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 515ppi है. इसमें कंपनी का ही किरिन 960 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. यह 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 4G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, डुअल-सिम जैसे फीचर्स मौजूद हैं.